2020 में इन महशूर हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा, Famous Personalities died in 2020 in india

 2020 में दुनिया को अलविदा कह गए भारतीय, famous personalities died in 2020 in india


famous personalities died in 2020 in india
 2020 में इन महशूर हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

साल 2020 वाकई एक भयानक त्रासदी लेकर आया है. कोरोना महामरी के कारण लाखों लोगों ने अपनी जान गवां ही दी हैं. वहीं इस साल कई जानी मानी हस्तियां भी दुनिाया को अलविदा कह चुकी हैं. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ राजनीती और खेल से जुड़ी बड़े नाम भी शामिल हैं. तो इस लेख में हम सामान्य ज्ञान के तौर पर इस साल दुनिया को अलविदा कह गए महशूर हस्तियों की बात करेंगे.


41) अहमद पटेल(राज्यसभा सांसद)

निधन :25 नवंबर 2020

अहमद पटेल कांग्रेस के चाणक्य के तौर पर जाने जाते थे. वह तीन बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुके थे. वहीँ 5 बार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं.


40) तरुण गोगोई (आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री)

निधन : 24 नवंबर 2020

तरुण गोगोई 2001 से लेकर 2016 तक 3 बार आसाम के मुख्यमंत्री पद पर रहे थे.


39) मृदुला सिन्हा (गोवा के पूर्व राज्यपाल)

निधन ; 19 नवंबर 2020


38) सौमित्र चटर्जी (महशूर बंगाली अभिनेता)

निधन : 15 नवंबर 2020 


37) टीएन कृष्णन (महशूर वायलिन वादक)

निधन : 2 नवंबर 2020 

केरल के त्रिप्पुनितुरा में जन्मे टी एन कृष्णन को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.


36) केशुभाई पटेल (गुजरातके पूर्व मुख्यमंत्री)

निधन : 29 अक्टूबर  2020

केशुभाई पटेल भारतीय जनता पक्ष की ओर से मार्च 1995 से अक्टूबर 1995 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे.


35) भानु अथैया (कास्ट्यूम डिझाइनर)

निधन : 15 अक्टूबर 2020  

भानु अथैया ऑस्कर अवार्ड जितने वाली पहली भारतीय हैं. उन्हें 1982 में रिलीज हुई फिल्म गाँधी के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्रेस डिझाइनर का ऑस्कर अवार्ड मिला था.


34) राम विलास पासवान (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

निधन : 8 अक्तूबर 2020               

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रहे राम विलास पासवान करीब 5 दशक से राजनीती में सक्रीय थे. वह 1969 पहली बार विधायक बने थे. बता दे कि, राम विलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भी थे.


33) जसवंत सिंह (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

निधन : 27 सप्टेंबर 2020

जसवंत सिंह जसवाल 1960 में भारतीय सेना में मेजर पद से इस्तीफा देकर राजनीती में सक्रीय हुए थे. और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में विदेश, रक्षा और वित्त मंत्रालय संभाला था.


32) एस पी बालासुब्रमण्यम (प्रसिद्ध गायक)

निधन : 25 सप्टेंबर 2020

पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित एस पी बालासुब्रमण्यम दक्षिण फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं. बता दे कि, एस पी बालासुब्रमण्यम ने 40000 से भी अधिक गाने गाकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज किया हैं.


31) सुरेश अंगडी (केंद्रीय मंत्री)

निधन : 23 सप्टेंबर 2020 

सुरेश अंगड़ी साल 2004 से 2020 तक लोकसभा के सांसद रहे. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में रेल राज्य मंत्री पद पर रहे थे.


30) रघुवंश प्रसाद सिंह (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

निधन : 13 सप्टेंबर 2020 

रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जिन्होंने पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई हैं.


29) जॉनी बख्शी (फिल्म निर्माता और निर्देशक)

निधन : 5 सप्टेंबर 2020 

जॉनी बख्शी ने 'मंजिलें और भी हैं', 'मेरा दोस्त मेरा दुश्मन', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'विश्वासघात', 'रावन' और 'इस रात की सुबह नहीं' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में निर्देशक के तौर पर काम किया हैं.


28) प्रणब मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति)
निधन : 31 अगस्त 2020

प्रणब मुखर्जी भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में साल 2012 से लेकर 2017 तक पद पर रहे. उन्हें भारतरत्न और पद्मविभूषण पुरुस्कार से नवाजा गया था.



27) पंडित जसराज (प्रसिद्ध शास्रीय गायक)
निधन : 17 अगस्त 2020

पंडित जसराज को पद्मविभूषण और पद्मभूषण से नवाजा गया था.



26) निशिकांत कामत(फिल्म निर्देशक)
निधन : 17 अगस्त 2020

निशिकांत कामत ने दृश्यम, फाॅर्स, मुंबई मेरी जान जैसी बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन किया हैं.


25) चेतन चौहान (पूर्व क्रिकेटर)
निधन : 16 अगस्त 2020

चेतन चौहान ने साल 1969 से 1978 के बीच बौतर सलामी बल्लेबाज 40 टेस्ट मैच खेले थे. वहीं वह उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.


24) राजीव त्यागी (कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता )
निधन : 12 अगस्त 2020


23) राहत इंदौरी (शायर)
 निधन : 11 अगस्त 2020

राहत इंदौरी की शायरी और गजल लोगों को बहुत ही पसंद आती थी. कहा जाता हैं कि, ग़ज़ल अगर इशारों की कला है तो मान लीजिए कि राहत इंदौरी वो कलाकार था जो अपने अंदाज में झूमकर इस कला को बखूबी अंजाम देते थे.


22) कैप्टन दीपक साठे(पायलट)
निधन : 7 अगस्त 2020

एयर इंडिया में जाने से पहले दीपक साठे इंडियन एयरफोर्स के पायलट भी रह चुके हैं. साठे ने एएफए में सम्मान हासिल किया था. वह लड़ाकू विमान के भी पायलट थे.


21) अमर सिंह (पूर्व राज्यसभा सांसद)
निधन : 1 अगस्त 2020

उत्तर प्रदेश से अपना सियासी सफर शुरू करने वाले अमर सिंह कभी मुलायम सिंह के दाहिने हाथ माने जाते थे.


20) लालजी टंडन (मध्य प्रदेश के राज्यपाल)
निधन : 21 जुलाई 2020


19) जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी (बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन)
निधन : 9 जुलाई 2020 

फिल्म 'शोले' में उनके सूरमा भोपाली के किरदार को काफ़ी याद किया जाता है.


18) सरोज खान (जानी मानी कोरियोग्राफर)
निधन : 3 जुलाई 2020

200 से अधिक फिल्मों में बौतर कोरियोग्राफर के रूप में काम किया.


17) सुशांत सिंह राजपूत (बॉलीवुड अभिनेता)
निधन : 14 जून 2020

टीवी सीरीयल पवित्र रिश्ता के जरिए हुए महशूर. बाद में कोई हिट बॉलीवुड फिल्मों में किया अभिनय.


16) आनंद मोहन जुत्शी गुलज़ार देहलवी(महशूर उर्दू शायर)
निधन : 12 जून 2020

उर्दू शायरी और साहित्य में योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड देकर नवाजा.


15) जगेश मुक्ति(टीवी और बॉलीवुड अभिनेता)
निधन : 10 जून 2020 

अमिता का अमित, श्री गणेश, मन जैसे सीरियल में अपने अभिनय का हुन्नर दिखा चुके थे.


14) चिरंजीवी सरजा(कन्नड़ अभिनेता)
निधन : 7 जून 2020


13) बासु चटर्जी(बॉलीवुड फिल्मकार और निर्देशक)
निधन : 4 जून 2020 

बॉलीवुड के सदाबहार निर्देशक के रूप में जाने जाते थे.


12) अनिल सूरी(फिल्म निर्माता)
निधन : 4 जून 2020 

अनिल सूरी ने कर्मयोगी, बेगुनाह और राजतिलक जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया हैं.


11) वाजिद खान (संगीतकार)
निधन : 1 जून 2020 

वाजिद खान ने अपने छोटे भाई साजिद खान के साथ बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिया हैं संगीत. इस जोड़ी ने सबसे पहले साल 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के लिए संगीत दिया था.


10) अजित जोगी (छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री)
निधन : 29 मई 2020

छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री.


9) योगेश गौर (गीतकार)
निधन : 29 मई 2020

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म आनंद के गीत भी योगेश गौर ने ही लिखे थे. कुछ हिट गीत
'कहीं दूर जब दिन ढल जाए', 'जिंदगी कैसी है पहेली', 'रिमझिम गिरे सावन', 'कई बार यूं ही देखा है', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' 


8) बलबीर सिंह सीनियर (पूर्व हॉकी खिलाड़ी)
निधन : 25 मई 2020

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और औलोंपिक में 3 बार सुवर्ण पदक जितने वाली भारतीय टीम के सदस्य. ओलिंपिक के फाइनल मैच में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड. हॉकी में बहुमूल्य योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री पुरुस्कार से नवाजा.


7) मोहित बघेल(बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन)
निधन : 23 मई 2020 

सलमान खान की फिल्म रेड्डी में आए थे नजर.


6) ऋषि कपूर (बॉलीवुड अभिनेता)
निधन : 30 अप्रैल 2020

बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय. ऋषि कपूर ने हिंदी फिल्मों में बड़ा योगदान दिया था.


5)  इरफ़ान खान (बॉलीवुड अभिनेता)
निधन : 29 अप्रैल 2020

इरफ़ान खान ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी थी. उन्होंने कई हिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया हैं. फिल्मफेयर, नेशनल अवार्ड के साथ साथ भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरुस्कार से भी सम्मानित किए गए थे.


4) उषा गांगुली (रंगकर्मी)
निधन : 23 अप्रैल 2020 


3) पीके बनर्जी (पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी)
निधन : 20 मार्च 2020 

पीके बनर्जी को फीफा ने 20वीं शताब्दी में भारत का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया था. उन्हें 1961 में अर्जुन पुरस्कार और 1990 में पद्मश्री से नवाजे जा चुका था. वहीँ 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे थे.


2) बलबीर सिंह कुल्लर (पूर्व हॉकी खिलाड़ी)
निधन : 28 फ़रवरी 2020

मेक्सिको सिटी में 1968 में आयोजित ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य. बलबीर सिंह राष्ट्रीय हॉकी टीम के चयनकर्ता भी रह चुके थे.


1) बापू नाडकर्णी (पूर्व क्रिकेटर)
निधन : 7 जनवरी 2020

बापू नाडकर्णी ने 1963-64 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 21 ओवर मेडन फेंके थे. और यह रिकॉर्ड अब तक उनके नाम पर कायम है. उन्होंने उस पारी में 32 ओवर फेंके थे, जिसमे केवल 05 रन देकर कुल 27 ओवर मेडन फेंक कर सभी को अचंभित कर दिया था.


आशा करते हैं यह लेख आपको जरुर पसंद आया होगा. और हाँ अगर इस लिस्ट में से कोई नाम छुट गया हो तो कमेंट सेक्शन में जरुर बताए. इस लेख को लेकर कोई आपति हो तो हमसे संपर्क करे. धन्यवाद

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area